किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे,नरेश टिकैत ने सरकार पर….
कृषि कानून बिल को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन को 100 दिन पूरे होने पर भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और किसान आंदोलन को तब तक किसी भी कानून बिल वापस नहीं होता तब तक जारी रखने की बात कही,
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में बारूदी सुरंग में विस्फोट, पांच लोगों की मौत
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण तरीके से किसानों से बातचीत करना नहीं चाहती है और किसान भी सरकार से कोई बात नहीं करेंगे, वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के ऐलान के बाद कल मुजफ्फरनगर के रामराज से किसानों को हरी झंडी दिखाकर किसान ट्रैक्टर मार्च को भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत रवाना करेंगे, यह किसान ट्रैक्टर मार्च यूपी उत्तराखंड के 16 जिलों से गुजर कर 27 मार्च को गाजीपुर पर समापन होगा।