प्लेटफार्म ग्रो ने महिला निवेशकों के लिए ‘ग्रो वूमंस वीक’ शुरू करने की घोषणा की

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निवेश प्लेटफार्म ग्रो ने महिला निवेशकों के लिए ‘ग्रो वूमंस वीक’ शुरू करने की घोषणा की है जिसमें 8 से 15 मार्च तक महिला निवेशकों के लिए जीरो ब्रोकरेज शुल्क होगा।
ग्रो ने हाल ही में भारतीय महिला निवेशकों की निवेश की आदतों को समझने के लिए एक सर्वेक्षण किया था। यह सर्वेक्षण 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को भेजा गया और तीन दिन में 28,000 से अधिक महिलाओं ने सर्वेक्षण पर अपने जवाब भेजे हैं।
दिल्ली की महिला निवेशकों की हिस्सेदारी उत्तरदाताओं में 6.26 फीसदी रही। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य महिलाओं की निवेश की आदतों के गुणात्मक पहलुओं, उनके लक्ष्यों और सामान्य रूप से धन सृजन की प्रक्रिया को देखने के नजरिये को समझना था।
इसी के आधार पर ग्रो इस वीक की घोषणा की है। ग्रो के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष ललित केशरे ने कहा, “हमारी स्वतंत्रता के 70 वर्षों के बाद भी निवेश के बारे में निर्णय लेने में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम है। हम इस सर्वेक्षण के जरिए महिला निवेशकों की निवेश प्राथमिकताओं, लक्ष्य, मानसिकता और बाधाओं में हुए बदलाव को प्रतिबिंबित करने की उम्मीद कर रहे हैं। हमने यह भी पाया कि किस तरह उम्र, आय, भौगोलिक स्थिति इन बदलावों पर असर डालती है।”

Related Articles

Back to top button