जानिए किसने जिओ का कार्यालय बंद करवाया
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जिओ कंपनी के उत्पादों का बहिष्कार किए जाने के तहत राजस्थान में श्रीगंगानगर में किसानों ने आज जिओ कंपनी का कार्यालय बंद करवा दिया।
श्रीगंगानगर में रिलायंस के सभी स्टोर पहले से ही बंद हैं। रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में रिलायंस के मॉल को बंद करवाने
के बाद पिछले दरवाजे से शुरू कर दी गई ऑनलाइन डिलीवरी को भी आज बंद करवा दिया गया। सुखाड़िया सर्किल-शिव चौक के मध्य बिहाणी पेट्रोल पंप के सामने जिओ कंपनी के ऑफिस के आगे सुबह किसान संगठनों के पदाधिकारी वह आम किसान धरना देकर बैठ गए। धरना लगते ही कार्यालय को बंद करके कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी वहां से नदारद हो गये।
बादमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। धरने पर बैठने वाले किसानों में मुख्य रूप से किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमरसिंह बिश्नोई, अखिल भारतीय किसान सभा के प्रवक्ता रविंद्र तरखान, ग्रामीण मजदूर किसान समिति(जीकेएस) के प्रवक्ता संतवीरसिंह मोहनपुरा, हरजिंदरसिंह मान, गुरलालसिंह, संदीप,अंकुश बिश्नोई आदि शामिल रहे।
किसान संघर्ष समिति के अमरसिंह बिश्नोई ने बताया कि पिछले दिनों शहर में ट्रैक्टर मार्च किया गया था। उस दिन जिओ कंपनी के इस कार्यालय को बंद करवाने पहुंचे तो कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया था। कार्यालय बंद करने में आनाकानी करने लगे थे। इसीलिए आज इस कार्यालय को बंद करवाने के लिए धरना लगाया गया। आज कंपनी के अधिकारियों को अच्छी तरह से समझा दिया गया है कि जब तक किसानों का आंदोलन चलेगा, तब तक कार्यालय खोलने की चेष्टा न की जाए। अब अगर कार्यालय खोला तो यहां स्थाई रूप से धरना लगा दिया जाएगा।