सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

 उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में पोषण के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान करते हुए बाला माॅडल आधारित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वाॅल पेन्टिग के माध्यम से पोषण के सम्बन्ध में आम-जन को जागरूक किया जाये।
तिवारी ने ने राज्य पोषण मिशन की कार्यकारी समिति, स्टेट लेवल सैंशनिंग कमेटी एवं कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक में राज्य पोषण मिशन की कार्यकारी समिति की समीक्षा के दौरान कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र समुदाय,बच्चों एवं उनके अभिभावकों को नियमित आंगनवाड़ी सेवाएं लेने के लिए आकर्षित करें तथा बच्चों के लिए पोषण एवं ज्ञान सम्बंधित वातावरण बनाने के लिये बाला माॅडल आधारित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वाॅल पेन्टिग के माध्यम से पोषण के सम्बन्ध में आम-जन को जागरूक किया जाये।
उन्होंने कहा कि इस के लिए आई.सी.डी.एस. विभाग के 36,808 विभागीय भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्दों को पोषण व्यवहारपरक बनाने हेतु बाला-मॉडल पर वॉल पेन्टिग कराने पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश के समस्त लाभार्थियों को चिन्हित कर उनसे सम्बन्धित सूचनायें यूपीडा पोर्टल में दर्ज की जा रही हैं, जो भारत सरकार के उपक्रम सीएससी-एसपीवी के साथ तैयार किया गया है तथा वर्तमान में आईसीडीएस विभाग द्वारा संचालित है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी तक पुष्टाहार वितरण की ट्रेकिंग तथा वितरण के पश्चात 40 सीटर काल सेन्टर के माध्यम से सीधे-सीधे लाभार्थियों से सम्पर्क कर गुणवत्ता का भी फीडबैक प्राप्त किये जाने की व्यवस्था की गई है। यह समस्त प्रक्रिया इस डिजिटल पोर्टल में वर्तमान में संचालित है। इस पोर्टल का विकास व संचालन सीएससी-एसपीवी द्वारा बिना किसी शुल्क के एक साल के लिए डेटा स्टोरेज के साथ राज्य सरकार के साथ एम.ओ.यू. (नान कामर्शियल) के अधीन किया गया है।
उन्होंने कहा कि एक वर्ष की अवधि के बाद इस पूरे कार्य को यथा आपरेशन, मैन्टीनेन्श, डेटा स्टोरेज व भारत सरकार के द्वारा विकसित किये गये नये पोषण ट्रैकर के साथ इन्टीग्रेशन, इन कार्यों का संचालन राज्य द्वारा किया जाना होगा तथा इस कार्य के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन युक्त प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट की स्थापना की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया गया कि पोषण के सम्बन्ध में ग्राम स्तर पर प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, वी.एस.एस.एन.सी., अनटाईड फण्ड आदि में पोषण सेवांए प्रदान किये जाने हेतु मुख्य केन्द्र है। शीघ्र ही ग्राम प्रधानों के चुनाव होने जा रहे हैं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का पोषण सम्बन्धित गतिविधियों एवं उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रत्येक परियोजना स्तर पर अभिमुखिकरण किया जाने पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button