आपराधिक मामलों में छत्तीसगढ़ देश में इतने स्थान पर

रायपुर गंभीर आपराधिक मामलों में छत्तीसगढ़ देश में 10वें स्थान पर हैं।गृह मंत्री ने आज विधानसभा में वरिष्ठ भाजपा सदस्य अजय चन्द्राकर के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि राज्य में एक जनवरी 19 से 31 दिसम्बर 20 तक हत्या की 1888,बलात्कार की 5160,मानव तस्करी के 86,अपहरण के 4426 मामले दर्ज हुए। उन्होने बताया कि आपराधिक मामलें में छत्तीसगढ़ 2016 में 10वें,2017 में 8वें, 2018 में 9वें एवं 2019 में 10वें स्थान पर रहा।

ये भी पढ़ें-अजमेर नगर निगम की साधारण सभा 20 मार्च को

उन्होने एक अन्य सदस्य के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि महिलाओँ के साथ होने वाले अपराधों की जांच करने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु महिला अपराध अनुसंधान इकाई भारत सरकार के सैद्दान्तिक सहमति से छह जिलों रायपुर,दुर्ग,राजनांदगांव,बिलासपुर,जांजगीर चापा एवं रायगढ़ में काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button