बजाज ने लांच की नयी प्लेटिना 110 एबीएस

नई दिल्ली ,  दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने इस सेगमेंट में पहली बार एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ नई प्लेटिना 110 को लांच किया है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 65,926 रुपये रखी गई है।


कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एंटी-लॉक ब्रेकिंग में एक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर मौजूद होता है जो अचानक या जोरदार ब्रेकिंग के दौरान पहियों की गति पर नज़र रखता है और एक फीडबैक लूप के माध्यम से इंसानों की तुलना में बड़ी तेज गति से ब्रेक को रिलीज और फिर से लागू करता है।

ये भी पढ़े – सरकारी वाहन भूमि सुधार पैट्रोल पंपों से भरवायेंगे ईंधन


बजाज ने कहा कि ब्रेकिंग के दौरान यह सिस्टम पहिए की ‘लॉकिंग’ को रोकने का काम करता है क्योंकि ऐसा नहीं होने पर चालक नियंत्रण खो सकता है या बाइक फिसल सकती है। उसने कहा कि इसमें 155 सीसी की क्षमता वाला फोर-स्ट्राेक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button