खबरदार जो कोई कांग्रेसी प्रवक्ता किसी चैनल पर दिखा तो…..
लोकसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद और पूरे विपक्ष की बहुत बड़ी हार के बाद अब सभी पार्टी एक ही जैसा रुख अपना रही है | उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की बड़ी हार के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था | समाजवादी पार्टी ने अपने सभी प्रवक्ताओ को बैन कर दिया था | जिसके बाद अब कांग्रेस ने भी समाजवादी पार्टी की तरह अपने सभी प्रवक्ताओं को बैन कर दिया है | उन्होंने अपने सभी प्रवक्ताओ से कहा है की मीडिया से बातचीत न की जाये| रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है | उन्होंने ट्वीट में कहा है कि कांग्रेस ने फैसला लिया है की एक महीने तक अभी कोई भी प्रवक्ता किसी भी चैनल में डिबेट के लिए नहीं जायेगा |
उन्होंने कहा “सभी मीडिया चैनल से भी विनती है कि कांग्रेस के किसी भी प्रवकतो को अपने किसी भी शो में डिबेट के लिए आमंत्रित न करे |”
कांग्रेस पार्टी में हार के बाद कई बड़े फैसले लिए जा रहे है | राहुल गाँधी इस्तीफा देना चाहते है और इस बात और वह अड़े भी हुए है | उन्होंने फिलहाल एक महीने का समय दिया हुआ है | उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का अध्यक्ष गाँधी परिवार से न हो बल्कि कोई और हो हालाँकि उन्होंने अभी तक कोई भी नाम नहीं दिया है | वहीं कांग्रेस पार्टी का कोई नेता नहीं चाहता की राहुल गाँधी इस्तीफा दे |