जेपी नड्डा ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले किया ऐसा काम
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अपने दौरे के दौरान उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में एक जूट मिल के कर्मचारी के घर दोपहर का खाना खाया। नड्डा गौरीपुर क्षेत्र स्थित देवनाथ यादव के घर पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने उन पर पुष्पवर्षा की। बता दें कि नड्डा पिछले साल नवंबर के महीने से ही जनता तक पहुंच के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटाआई के अनुसार इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने शाकाहारी भोजन किया जिसमें पांच तरह की सब्जियां शामिल थीं। इनमें फूलगोभी, करी और आम की चटनी भी शामिल थी। स्थानीय जूट मिल के कर्मचारी यादव ने कहा कि उन्हें जूट मिल क्षेत्र की दिक्कतों के बारे में नड्डा को जानकारी देने का अवसर मिला और उन्होंने धैर्य के साथ उनकी बात सुनी। यादव की पत्नी ने कहा कि जेपी नड्डा ने भोजन किया और कहा, ‘आपने स्वादिष्ट भोजन बनाया है।’
इस दौरान नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष तथा बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह सहित 20 वरिष्ठ पार्टी नेता थे।