पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से देशवासी परेशान, तस्कर कर रहे ये काम
देश व प्रदेश में भले ही डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दाम से देशवासी परेशान है।लेकिन उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला जो पड़ोसी देश नेपाल से सटा हुआ है।इस जिले में तो पेट्रोल और डीजल पेट्रोल पम्पों मंहगाई के हिसाब से ही मिल रहे है।लेकिन पड़ोसी देश नेपाल में पेट्रोल और डीजल का दाम काफी कम है।जिस वजह से आजकल पेट्रोल की अलग तरीके से जमकर की जा रही है तस्करी।नेपाल बॉर्डर पर बसे भारतीय बाजारों में तस्कर खुलेआम दुपहिया गाड़ियों के पेट्रोल टैंकों में, डिब्बो और प्लास्टिक के गैलन नेपाल के पेट्रोल पंपों से तेल भरवाकर भारत में प्लास्टिक की बोतलों में भरकर बेच रहे हैं,
ये भी पढ़ें-इंडोनेशिया में सोने की खदान धंसने से इतने लाेगों की मौत, 70 से अधिक लापता
पड़ोसी देश नेपाल से कम कीमत में पेट्रोल और डीजल खरीद कर लाकर भारतीय पेट्रोल पम्पों से भी कुछ कम दाम में बेचा जा रहा है।इसकी हकीकत हमारे कैमरे में भी कैद हुई है।तस्कर बकायदे कैरियर के माध्यम से पड़ोसी देश नेपाल से डीजल और पेट्रोल लाते हुए आप भी वीडियो में देख सकते है।कहने को तो भारत नेपाल बॉर्डर पर निगहबानी के लिये तीन सुरक्षा एजेंसियां लगायी है लेकिन इनके आँखों के नीचे ही ये तस्कर अपने वाहनों में अधिक पेट्रोल और डीजल डलवाकर उस पार से इस पार भारत मे आ जाते है।अब वाहनों में तेल भरा होने के कारण इन पर कोई अंकुश भी नही लग पा रहा है,और ना ही इस मामले में सिद्धार्थनगर प्रशासन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।