शराब माफिया के साथ पुलिस मुठभेड़ पर मंत्री का अजीब बयान
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. शराब माफिया आए दिन बिहार में कोई न कोई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सीतामढ़ी की घटना यह बताने के लिए काफी है कि बिहार में शराब माफिया की तूती कैसे बोल रही है, लेकिन जब बात ऐसे शराब माफिया पर कार्रवाई की बात होती है तो सरकार की तरफ से अजीबोगरीब बयान दिए जाते हैं. शराब माफिया से पुलिस मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार पुलिस के जवान की घटना पर बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि अमेरिका की संसद में भी गोलियां चली हैं और अपराध कहां नहीं हो रहा, लेकिन अपराधी कोई भी हो सरकार करवाई करेगी.
इसके साथ उन्होंने कहा कि ढाई सौ साल पहले सीआरपीसी बना. क्या उसके बाद ब्रिटेन की जेल खाली हैं, क्या परिवार में घटनाएं नहीं होती हैं, लेकिन महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि किसी भी घटना के बाद करवाई की जाती है. नीतीश सरकार इस मामले में कठोर करवाई करेगी. बता दें कि सीतामढ़ी में शराब तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ की घटना में बिहार पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया है जबकि चौकीदार गंभीर रूप से घायल है. बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने शहीद के आश्रितों को सरकार की तरफ से 20 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.