पीएम आवास में खुली देशी मदिरा की दुकान
उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी का सपना है कि हर गरीब के सर पर छत हो लेकिन सरकार के इस सपने को पलीता खुद जिम्मेदार ही लगा रहे हैं,आये दिन ऐसी चर्चाएं संज्ञान में आती रहती है तो वहीं सरकार भी सजग है, लेकिन फिर भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रही, ऐसा ही मामला पंचायत डमरूवर से सामने आया है जिसमे लाभार्थी स्वयं सेक्रेटरी और प्रधान की पोल खोलता नजर आ रहा है|
प्रधानमंत्री मोदी की अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जनपद में दम तोड़ती नजर आ रही है शासन द्वारा देश के गरीब असहाय व्यक्तियों को उनका अपना छत मुहैया कराने के उद्देश्य योजना का संचालन किया गया था जिसमें जिम्मेदारों को इसे सत प्रतिशत पात्रों को लाभान्वित करने का निर्देश था लेकिन जिम्मेदारों द्वारा योजना को मूर्त रूप देने में कितनी जिम्मेदारी निभाई गई जिसकी तस्वीर आपके सामने है|
पूरा मामला जनपद संतकबीरनगर के मेहदावल विकासखंड से जुड़ा हुआ है जहां क्षेत्र के डमरुवर ग्राम पंचायत पंचायत में वित्तीय वर्ष 17 – 18 में विभिन्न लोगों को पीएम आवास योजना से लाभान्वित किया गया था जिसमें राम कमल पुत्र राम लखन को जिम्मेदारों द्वारा आवास का पात्र लाभार्थी दिखाते हुए आवास मुहैया कराया गया जबकि इनके पास पहले से पक्का मकान मौजूद था, वही पीएम आवास लाभार्थी द्वारा आवाज को ही भाड़े पर दे दिया गया जिसमें देसी मदिरा की दुकान धड़ल्ले से चल रही है और जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है|
ये भी पढ़े – जानिए महंत परमहंस क्यों कर रहे है , शबनम को माफ करने की मांग
लाभार्थी राम कमल का कहना है कि शासन द्वारा तो ₹120000 दिया गया लेकिन मुझे सिर्फ एक लाख रुपये ही मिले बाकी प्रधान जी द्वारा साहब की मिठाई के नाम ले लिया,मजे की बात तो यह है कि ग्राम प्रधान और जिम्मेदार अधिकारियों की सांठगांठ से पहले पिता के नाम से प्रधानमंत्री आवास आवंटन कर दिया गया,
वहीं दूसरी तरफ जो आप तस्वीरों में पक्के मकान को देख रहे हैं वह कमल के पुत्र के पहले से बने हुए मकान का है फिर भी उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया, पूरे मामले पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास लोगों को रहने के लिए दिया गया अगर उसमें देसी मदिरा की दुकान चल रही है तो जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।