डब्ल्यूएचओ ने कहा कोरोना के लिए अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है
दिल्ली, धीरे-धीरे कोरोना वायरस को खौफ कम हो रहा है. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को कहा- कि विश्व में धीरे-धीरे इस महामारी का प्रकोप कम हो रहा है,
लेकिन अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन ने कहा कि हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामले और इस महामारी से मौतें कम हो रही है.
ये भी पढ़े – बसपा प्रमुख ने कोरोना काल में हुए इस मामले को वापस लेने की मांग
अब हमारे पास शक्तिशाली तरीके हैं जिनकी 1 वर्ष पहले तक हम कल्पना ही कर सकते थे. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि सभी देशों और को एकजुट होना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना कि वैक्सीन सभी देशों को मिले. यही इस महामारी को खत्म करने और लोगों की जान बचाने का सबसे बेहतर तरीका है.