जिला प्रशासन ने एक करोड़ रूपये की भूमि से हटाया अवैध कब्जा

रीवा,  मध्यप्रदेश के रीवा जिले के कौवाढान गांव में जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने भू-माफिया के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लगभग एक करोड़ रूपये मूल्य की 2़ 3 हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जा हटाया है।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग, राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करके कौवाढान गांव में एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की शासकीय भूमि को कल अवैध कब्जे से मुक्त कराया। भूमि का एरिया 2.3 हेक्टेयर है।

ये भी पढ़े – लूट का बड़ा खुलासा,छह गिरफ्तार

इस भूमि पर अवैध रूप से लंबे समय से कब्जा किया गया था। इस भूमि पर राजेश चतुर्वेदी के नाम लीज स्वीकृति है, जिन्होंने अवैध कब्जे को हटाने के लिये आवेदन दिया था। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button