यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 73946 परीक्षार्थी होंगे शामिल, इतने अप्रैल से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं
सहारनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 2021_24 अप्रैल से शुरू हो रही है। 10_ की परीक्षाएं 24 अप्रैल से दस मई तक तथा 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 12 मई तक चलेंगी। परीक्षाओं की तिथि जारी होते ही विभागीय अधिकारियों से लेकर प्रधानाचार्य और सबसे अधिक परीक्षार्थी अलर्ट हो गए हैं।
जनपद में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 73946 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए 98 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर 30 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई थीं। बड़ी संख्या में आई आपत्तियों का निस्तारण अभी चल रहा है। आपत्तियों के आधार पर तमाम एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। 13 फरवरी तक केंद्र फाइनल होने की संभावना अधिकारी जता रहे हैं। उधर, परीक्षा की तिथि जारी होते ही प्रशासन, विभाग, विद्यालय और विद्यार्थी हरकत में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें-शबनम ने राज्यपाल आनंदीबेन से फिर की माफी की मांग, क्या टल जाएगी फांसी ?
जनपद में परीक्षार्थियों की स्थिति
कुल परीक्षार्थी———–73946 (बालिका 32833), (बालक 41113)
हाईस्कूल—————–38812 (संस्थागत 38094), (व्यक्तिगत 718)
इंटरमीडिएट————-35234 (संस्थागत 32561), (व्यक्तिगत 2573)——
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षाओं को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है। परीक्षा केंद्र जल्द फाइनल हो जाएंगे। सबसे बड़ी चुनौती परीक्षाओं को नकलविहीन कराने तथा कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने की रहेगी। इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों को पहले से निर्देशित किया जा चुका है।