सही जानकारी कल्याणकारी योजना बनाने में जरुरी: गंगवार

दिल्ली,  केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को कहा कि कल्याणकारी योजनायें और कार्यक्रम बनाने के लिए सही जानकारी और आंकड़ों का होना बहुत जरुरी है।


गंगवार ने यहां श्रम ब्यूरो के चार अखिल भारतीय सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि सरकार को श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजना बनाने और नीतियों का निर्धारण करने में सही जानकारी और आंकड़ों का होना बहुत आवश्यक है।

ये भी पढ़े – विधानमंडल की बैठक के बाद सलीम चिश्ती की दरगाह पर मांगी दुआ

कार्यक्रम में सर्वेक्षण के लिए नियमावली और ऐप भी जारी किया गया। इस अवसर पर मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्र और श्रम ब्यूरो के महानिदेशक डीपीएस नेगी तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार के पास श्रमिकों के जीवन के प्रत्येक पहलु की सही जानकारी तथा आंकड़े होने चाहिए। ये चार सर्वेक्षण प्रवासी मजदूर, घरेलू नौकर, पेशेवरों द्वारा सृजित रोजगार और परिवहन के संबंध होंगे।

Related Articles

Back to top button