दूल्हा अपनी दुल्हन को उड़न खटोले में विदा कर ले उड़ा, साक्षी बनी हज़ारों लोगों की भीड़
यूं तो शादी का सीजन चल रहा है लोगों द्वारा शादी को खास बनाने के लिए कई तरीके के इंतजाम किए जाते हैं जिससे शादी समारोह को यादगार बनाया जा सके।ऐसी ही एक अनोखी शादी जनपद मैनपुरी में देखने को मिली जहाँ दूल्हा अपनी दुल्हन को पूरे रीति रिवाज से शादी करने के बाद हेलीकॉप्टर से विदा कर अपने घर ले गया।इस अनोखी शादी की कई दिनों से चर्चा थी।और इस शादी की विदाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग इकठ्ठे हुए।
ये भी पढ़ें-विधानमंडल की बैठक के बाद सलीम चिश्ती की दरगाह पर मांगी दुआ
ये अनोखी शादी थी एटा अलीगंज के रहने वाले आर्यन और मैनपुरी की रहने वाली नेहा की शादी समारोह का सभी कार्यक्रम शौर्य पैलेस सम्पन्न हुए ये खास विवाह 16 फरवरी को था बताया जा रहा है कि वैसे तो दूल्हा अपनी बारात लेकर दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर से आने वाला था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर आज सुबह 17 फरवरी को तय स्थान क्रिश्चियन ग्राउंड में लैंड कर सका विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दूल्हा आर्यन अपनी दुल्हन नेहा के साथ सात फेरे लेने के बाद हेलीकॉप्टर से विदा करा कर अपने घर एटा के अलीगंज के लिए रवाना हो गया।