बारामुला-बनिहाल की ट्रेन सेवा का जानिए हाल

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण करीब एक वर्ष तक स्थगित रहने के बाद बारामुला और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा के सोमवार से आंशिक रूप से बहाल होने की संभावना है।

रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि पूरी संभावना है कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल ट्रैक पर ट्रेन सेवा सोमवार से आशिंक रूप से बहाल हो जाएगी।

उन्होंने कहा, “ विभिन्न संबंधित विभागों से आवश्यक मंजूरी ली जा रही हैं और अगर सबकुछ योजना के अनुसार होता है तो ट्रेन सेवा सोमवार से आशिंक रूप से बहाल कर दी जाएगी।”

इस संबंध में नाॅर्दर्न रेलवे फॉर कश्मीर के चीफ एरिया मैनेजर ने श्रीनगर और बडगाम संबंधित अधिकारियों को यह सूचित करने के लिए कहा है कि उन्हें बारामूला-बनिहाल मार्ग पर यात्री ट्रेन की सेवा फिर से बहाल होने को लेकर कोई आपत्ति तो नहीं है।

कश्मीर में रेलवे को 2020 में कोरोना वायरस महामारी और 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने के बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवा स्थगित रहने के कारण भारी नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button