ऐसे किया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन इनामी आरोपियों को आज लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले के तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया चुका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार के अनुसार कंपनी के तीन लोग, जो गत 4 फरवरी को आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम घटावदा से कंपनी द्वारा संचालित समूह की किस्तों के 91 हजार 8 सौ 72 रूपये की वसूली कर वापस गुना लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेंहूखेड़ा गिर्द एवं वेंहटा के बीच कुछ बदमाशों द्वारा उनके साथ मारपीट कर पैसों का बैग छीनकर भाग गये थे।
इस घटना पर थाना बजरंगगढ़ में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विगत दिनों तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट के कुल 43, हजार पांच सौ रूपये बरामद कर लिये गये थे। इस बारदात में शामिल तीन आरोपियों के फरार होने पर, दो आरोपियों एक ग्राम मिर्जापुर, थाना राघौगढ़ निवासी 22 वर्षीय एवं दूसरे 28 वर्षीय आरोपी की गिरफ्तारी पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से 5-5 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
इस मामले में फरार शेष तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिये गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा दिये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल के मार्गदर्शन में बजरंगगढ़ थाना पुलिस प्रकरण के शेष तीन आरोपियों की तलाश में सरगर्मी से लगी हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप आज फरार शेष तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों में एक ग्राम मिर्जापुर, थाना राघौगढ़ निवासी 22 वर्षीय आरोपी जिससे लूट के 12000 रूपये नगद एवं घटना में प्रयोग की गई एक मोटर साइकिल एवं दूसरा ग्राम मिर्जापुर निवासी 28 वर्षीय आरोपी जिससे लूट के 13000/-रूपये एवं एक लाठी व कंपनी के लूटे गये दस्ताबेज एवं तीसरा ग्राम घटावदा, थाना आरोन निवासी 25 वर्षीय आरोपी, जिसने बदमाशों को कंपनी के लोगों के पैसे लेकर निकलने की सूचना दी थी के हिस्से में आये 5 हजार रूपये में से 2 हजार रूपये बरामद कर लिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button