ऐसे मनाई जाएगी जयपुर में भगवान देवनारायण की जयंती

भगवान श्रीदेवनारायण की जयंती उन्नीस फरवरी को जयपुर में धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाई जायेगी।
भगवान श्री देवनारायण एवं भैरव बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष जयपुर के वरिष्ठ समाज सेवी रवि शंकर धाभाई के अनुसार देवनारायण जयंती का महोत्सव 19 फरवरी को सायं चार बजे विद्याधर नगर के सेक्टर चार में स्थित गुर्जर की ढ़ाणी में भगवान देवनारायण एवं भैरव बाबा मंदिर राष्ट्रीय एकता, कौमी एकता एवं साम्प्रदायिक सदभाव दिवस के रूप में मनाया जाएगा उन्होंने बताया कि इस मौके धर्म गुरुओं, साधुओं, संतों का मेला लगेगा। उन्होंने बताया कि इस मौके सभी श्रदालु एवं भक्तजनों द्वारा भगवान की वंदना कर भगवान से वैश्विक महामारी कोरोना संकट समय को सम्पूर्ण रूप से खत्म करने की आराधना की जायेगी। इस दौरान देश में अमन चैन, भाईचारा, शांति एवं खुशियां कायम होने और देश प्रगति की राह पर आगे बढने की मंगलकामना की जाएगी।
मंदिर समिति एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ की महिला (युवा प्रकोष्ठ) की महासचिव वैष्णवी धाभाई ने बताया कि इस बार भगवान श्री देवनारायण के जन्मदिन को बड़े धूमधाम एवं उल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान गुर्जर समाज के समाज का नाम रोशन करने वाले गणमान्य लोगों का एवं सर्व समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का उनकी सहरानीय एवम उल्लेखनीय सेवाओं के लिए इस भव्य आयोजन के दौरान सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

Related Articles

Back to top button