24 लाख अधिक लोग कोरोना महामारी के कारण हो चुके कालकवलित

 दुनिया भर में 10.91 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं वहीं अब तक 24 लाख अधिक लोग इस महामारी के कारण कालकवलित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 91 लाख 62 हजार 197 हो गयी है तथा 24.08 लाख मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

वैश्विक महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में कोरोना से उथल-पुथल जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 76 लाख 94 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 4.86 लाख लोगों की जान चली गयी है।

भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.09 करेाड़ से अधिक हो गया है, हालांकि यहां कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या भी 1.06 करोड़ से ज्यादा हो गयी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 1.55 लाख से अधिक हो गया है।

ब्राजील में कोरोना वायरस से अब तक 98.66 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2.39 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40.49 लाख से अधिक हो गई है और 1.17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। रूस में कोरोना से 40.40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 79,210 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 35.28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 82,374 मरीजों की मौत हुई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 30.86 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 65,449 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या 27.29 लाख से अधिक हो गई है और 93,835 लोगों की मौत हो चुकी है।

तुर्की में कोरोना से अब तक 25.94 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 27,562 लाेगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 23.47 लाख से अधिक हो गई है और 65,637 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना से अब तक 21.98 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,786 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोरोना से से 20.29 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 50,327 लोगों की जान जा चुकी है।

मेक्सिको में कोरोना से 19.95 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 174,657 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के कुल मामले 15.91 लाख के पार पहुंच गये हैं और 40,832 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में कोरोना महामारी से अब तक 15.26 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 59,028 लोग जान गंवा चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना प्रभावितों की संख्या 14.92 लाख के पार पहुंच गयी है और 48,094 लोग जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन में 13.22 लाख से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं, जबकि 25,862 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 12.38 लाख से अधिक हो गयी है और 43,880 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडोनेशिया में कोरोना से 12.23 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 33,367 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में कोरोना से 10.99 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 18,430 लोगों की मौत हुई है। नीदरलैंड में कोरोना प्रभावितों की संख्या 10.46 लाख के पार पहुंच गयी है और 14,963 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 8.32 लाख से अधिक हो गई है और 21,298 लोगों की मौत हुई है।

पुर्तगाल में इस महामारी से 7.87 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 15,411 लोगों की जान जा चुकी है। चिली में कोरोना से 7.79 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 19,624 लोग काल के गाल में समा गए हैं। रोमानिया में कोरोना से 7.63 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 19,445 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में संक्रमितों की संख्या 7.39 लाख से अधिक पहुंच गई है, जबकि 21,702 लोगाें की मौत हो चुकी है। इजरायल में संक्रमितों की संख्या 7.30 लाख से अधिक पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 5,423 हो गई है। इराक में 6.46 लाख से अधिक लोग कोरोना से प्रभावित हुए है और मृतकों का आंकड़ा 13,185 तक पहुंच गया है। स्वीडन में इस महामारी से संक्रमितों की संख्या 6.08 लाख से अधिक हो गई है और 112,428 लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 5.64 लाख से अधिक हो गई है और 12,428 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में 5.50 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आए हैं और 11,524 लोगों की मौत हो चुकी है। स्विट्जरलैंड ने कोरोना संक्रमितों के मामले में बंगलादेश को पीछे छोड़ दिया है और इस महामारी से 5.43 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 9,776 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5.41 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 8,285 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

मोरक्को में इस महामारी से अब तक 8,491 लोगों की, ऑस्ट्रिया में 8,221, सर्बिया में 4,245, जापान में 7,103, हंगरी में 13,837, सऊदी अरब में 6,438, इक्वाडोर में 15,355, बोलीविया में 11,234, मिस्र में 10,050, पनामा में 5,642 और चीन में कोरोना से अब तक 4,829 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button