इन कारणों के वजह से रोडवेज संयुक्त कर्मचारी ने किया किसानों का समर्थन

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज डिपो परिसर में धरना दिया।
संघ के धरने की अध्यक्षता डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई नेे की। धरने को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने कहा कि सरकार को किसान संगठनों से बातचीत करके इसका हल निकालना चाहिए और किसानों पर कानून थोपने नहीं चाहिए। उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी व उपद्रवी बताए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी भी किसान परिवारों से जुड़े हैं, ऐसे में वह किसानों को अकेले नहीं छोड़ सकते, किसानों के प्रति उनकी भी जिम्मेवारी है। किरमारा ने संगठन की ओर से सर्व कर्मचारी संघ के 26 फरवरी को किए जाने वाले प्रदर्शन का समर्थन किया और कहा कि प्रताड़ना की किसी भी कार्रवाई के खिलाफ उनका संगठन संघर्ष में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों या अन्य ट्रेड यूनियनों के मंच पर आवाज उठाने वालों को निलंबित करना व उन पर प्रताड़ना की कार्रवाई करना निंदनीय है

Related Articles

Back to top button