टुलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि के समर्थन में किसने क्या कहा ?
दिल्ली, बीते लंबे समय से किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस प्रर्दशन को अब दो महीनों से ज्यादा का समय होने वाला है. इसी बीच देश-विदेश के कई एक्टीविस्ट और कई कलाकार भी किसानों के समर्थन में आगे भी आगे आए थे,
जिसको लेकर सोशल मिडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही थी. इसी बीच पुलिस ने टुलकिट मामले में बेंगलुरु की 21 वर्ष की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग जो स्वीडन की एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैं.
उन्होनें कुछ समय पहले किसान आंदोलन के समर्थन में एक टूलकिट शेयर की थी हालांकि कुछ दिनों बाद ग्रेटा ने उसे अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट भी कर दिया था और अब पुलिस का आरोप है कि दिशा ने उस टूलकिट सर्कुलेट किया है.
दिशा की गिरफ्तारी के बाद से राजनीति के गलियारों में हलचल तेज हो गई है. दिशा के समर्थन में कई लोग आगे भी आ रहे है.
ये भी पढ़े – इस तरीके से पश्चिम बंगाल पहुंची अखिलेश की समाजवादी
आईए आपको बताते है कि कौन- कौन दिशा के समर्थन में आगे आ रहे है.
केंद्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि- सरकार एक निहत्थी लड़की से डर गई है. वहीं राहुल गांधी, शशि थरूर और अरविंद केजरीवाल ने भी दिशा की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए सामने आए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार से सवाल करते हुए यह पूछा है कि- क्या किसानों के समर्थन में टूल किट भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ से ज्यादा खतरनाक है ?
वहीं राहुल गांधी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि- बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे बोल कि सच जिंदा है अब तक. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- 21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर एक हमला है, हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है.