सीएम योगी ने दी मथुरा को ये सौगात, जानें कितने करोड़ की मिली योजना ?

आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कृष्ण नगरी मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने वृंदावन पहुंचकर बांके बिहारी मंदिर में मत्था टेका साथ ही उन्होंने बांके बिहारी से आशीर्वाद लिया. इसके बाद मथुरा में होने वाले भव्य वैष्णव कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा भी लिया. सीएम ने परिसर में पहुंचकर स्थनीय जगह का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया और इस मेले के अच्छे से होने को शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढ़ें-इजरायल ने प्रतिदिन इतने हजार हवाई यात्रियों को देश में प्रवेश की दी इजाजत

इस दौरान उनके साथ मंत्री श्रीकांत शर्मा और सांसद हेमा मालिनी भी उपस्थित रहे. सीएम योगी ने उन्होंने कहा कि हम मथुरा की उन्नति के लिए विचार करते रहते हैं इसी दौरान उन्होंने 411 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी मथुरा की दी. उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि आस्था का सम्मान करना हमारा पूर्ण दायित्व बनता है.

Related Articles

Back to top button