राहुल गांधी ने गुवाहाटी पहुंचकर जनता से किया ये वादा, जानिए क्या

बीते रविवार को गुवाहाटी के शिवसागर जिले में कांग्रेस ने चुनाव का आगाज करते हुए वार्ता की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अवैध प्रवासियों के मसले को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि असम में उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन बिल यानी सीएए को लागू नहीं होने देगी. इस वार्ता में राहुल गांधी ने एक असमी गमछा पहने हुआ था जिस पर लिखा था नो-सीएए. वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि अगर असम को कोई नुकसान होता है तो यह राष्ट्र का नुकसान होगा और हम किसी भी कीमत पर सीएए को लागू नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें-मंदिर में चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, फिर पुलिस ने किया ये काम

आपको बता दें कि दिसंबर 2019 को सीएए बिल को राज्य सभी में पारित कर दिया गया था. पिछले साल दिल्ली में साल की शुरुआत में सीएए को लेकर के काफी लंबे समय तक धरना प्रदर्शन चला था लेकिन इस धरना प्रदर्शन ने एक लंबे समय के बाद एक दंगे का रूप ले लिया था जिसमें भारी संख्या में आगजनी हुई थी साथ ही साथ ही कई लोगों के घर जला दिए गए थे और कई मासूमों ने अपनी जान भी गंवा दी थी.

Related Articles

Back to top button