दंतेवाड़ा में वेलेंटाइन डे पर सामूहिक विवाह का आयोजन, इतने जोड़ो का हुआ विवाह
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में वेलेंटाइन डे पर कारली हेलीपैड पर आयोजित सामूहिक विवाह में 15 जोड़े एक-दूजे के हो गए।
दूल्हे का सेहरा बांधे युवक वह थे जिन्होंने कुछ समय पहले ही नक्सल संगठन छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया। दुल्हनों में एक सोमड़ू खुद नक्सली संगठन से जुड़ी थी। जबकि बाकी युवतियां गांव के सामान्य परिवारों से थी, उन्होनें हिम्मत दिखाई और आगे आकर पूर्व नक्सलियों का हाथ थामा। कई युवतियां उन्ही युवकों के गांव की थीं, जो एक-दूसरे को पसंद करते थे लेकिन नक्सलियों ने उन्हें अलग कर दिया था।
ये भी पढ़े – मुजफ्फरनगर में वेलेंटाइन डे पर क्रांति शिवसेना की धमकी, किया लठ पूजन
इस मौके को खुद पुलिस ने उत्सव के रूप में मनाया। खुद एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव ढोल बजाकर आदिवासी लोकगीतों पर थिरके। जश्न के बीच आदिवासी रीति-रिवाज से बारात निकली। वर पक्ष की तरफ से डाॅ. पल्लव, एएसपी उदय किरण, राजेंद्र जायसवाल, डीएसपी अमर सिदार, अभिषेक पैकरा, भूपत धनश्री सहिंत अन्य लोग शामिल हुए।