रिपुदमन बेवली ने लांच किया राइड फॉर चेंज अभियान
नयी दिल्ली, रन टू मेक इंडिया लिटर फ्री (भारत को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए दौड़) की अपार सफलता के बाद रिपुदमन ने अपने नए अभियान राइड फॉर चेंज को 14 फरवरी से लांच किया है। भारत की रैली ड्राइवर गरिमा अवतार ने कार्यक्रम की शुरुआत कर सड़क सुरक्षा को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
राइड फॉर चेंज जैसे अभूतपूर्व अभियान की तैयारी के लिए एक प्री-इवेंट आयोजित किया गया, जहां रिपु ने स्थिरता व स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ दिल्ली से गुरुग्राम तक एक अंतर्नगरीय राइड की। यह राइड सुबह 7.15 बजे इंडिया गेट, राजपथ लॉन से शुरू हुई और गुरुग्राम के लीज्योर वैली हुडा की पार्किंग गेट पर नौ बजे पूरी हो गई। इस कार्यक्रम में उनके साथ दिल्ली-एनसीआर के 100-150 साइकिलिस्ट थे। राइड के आरंभ-बिंदु पर साइकिलिस्ट्स ने सड़क सुरक्षा पर जोर दिया। रिपु ने साइकिलिस्ट्स के साथ सफाई अभियान चलाया और कूड़ा मुक्त भारत की शपथ ली। साइकिलिस्ट्स के साथ नौ बजे गुरुग्राम के लोग भी जुड़ गए। सफाई अभियान में रिपु ने निवासियों की अगुआई की और उन्होंने कूड़ा मुक्त भारत की शपथ ली।
ये भी पढ़ें-PM मोदी कोच्चि में विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्लोगमैन ऑफ इंडिया रिपुदमन सिंह बेवली के अनुसार साइकिलिंग को सिर्फ सुबह तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। गरिमा अवतार ने कह की साइकिलिंग से कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद मिलती है। यह यातायात का सबसे स्वास्थ्यवर्धक साधन है। हमें सड़क सुरक्षा के बारे में और जागरूकता फैलाने की जरूरत है। मुख्य राइड फॉर चेंज अभियान 15 अगस्त 2021 को दिल्ली से लॉन्च होगा और यह स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग को जोड़ने वाले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और कोलकाता पर जाएगा। रिपु 70 से ज्यादा शहरों में जाएंगे। सभी प्रमुख शहरों में उनकी टीम साइक्लाथॉन्स, प्लॉगिंग अभियान और
सफाई अभियान की कार्यशालाएं आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों में स्कूलों, कॉलेजों, औद्योगिक क्षेत्रों, स्थानीय समुदायों, नगर निगमों आदि को शामिल किया जाएगा। यह अभियान रिपुदमन का स्वयं सहायता प्राप्त सोलो साइकिल राइड का होगा। इसके तहत कोरोना आने के बाद दुनिया में स्वास्थ्य और स्थिरता को बढ़ाने के लिए साइकिल से देशभर में 7,500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।