पटवारी का हैड क्वार्टर करे निर्धारित – डॉ. सी.पी. जोशी

जयपुर , राजस्थान विधानसभा में आज अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने कहा कि पटवारियों का हैड क्वार्टर निधार्रित कर देना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़े।


प्रश्नकाल में विधायक शंकर सिंह रावत के मूल प्रश्न एवं विधायकों के पूरक प्रश्नों के जब मंत्री जवाब दे रहे थे तब डा जोशी ने हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार को पटवारियों की कमी के चलते तय कर देना चाहिए कि पटवारी किस सर्कल पर मिलेगा। उसका हैड क्वार्टर निर्धारित कर दे ताकि लोगों को यह पता चल जाये कि वह किस समय मिलेगा।

ये भी पढ़े-सपा ने किया सरकार का विरोध, कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप


इससे पहले रावत ने प्रश्न किया एक पटवारी को एक ही हल्के का चार्ज दिया जाना चाहिए ताकि काम प्रभावित नहीं हो। उन्होंने कहा कि एक पटवार के पास तीन-तीन हल्कों का चार्ज दे रखा हैं। इससे वह एक जगह नहीं टिक पाता। इसका खामियजा लोगों का उठाना पड़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने इस संबंध में मंत्री द्वारा दिये गये जवाब को नकारात्मक बताया।

Related Articles

Back to top button