जौनपुर में मनाया गया देश की प्रथम महिला राज्यपाल का 142 वाँ जन्मदिन

जौनपुर ,  उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरावां गांव स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , देश और उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल एवं नाइटेंगिल ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर सरोजनी नायडू का 142 वाँ जन्मदिन मनाया।


कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाई और दो मिनट का मौन रखकर आजादी के लड़ाई की पुरोधा श्रीमती नायडू को श्रद्धांजलि दी।


लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरोजनी नायडू का जन्म 13 फरवरी 1879 में आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था । महज 13 साल की उम्र में श्रीमती नायडू ने लेडी ऑफ दी लेक नामक कविता अंग्रेजो के खिलाफ लिखी थीं , जिससे अंग्रेजो में इनके प्रति काफी आक्रोश था ।

 ये भी पढ़े – रक्षा संबंधी संसदीय समिति ने जानिए क्यों जतायी पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी, पैंगांग जाने की मंशा

उन्होंने कहा कि इनकी दूसरे व तीसरे कविता संग्रह वर्ड ऑफ टाइम और ब्रोकन बिंग से ये प्रसिद्ध हुई । ये हिंदी , अंग्रेजी , बंगला और गुजराती भाषा जानती थी । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रभावित होकर देश की आजादी के लिए कई आंदोलन व सत्याग्रह की अगुवाई की ।

उन्होंने कहा कि देश आजाद होने के बाद ये उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल बनीं । श्रीमती नायडू को प्रेम से नाइटेंगिल ऑफ इंडिया के नाम से भी पुकारा जाता रहा । दो मार्च 1949 को ये दुनिया से चली गयीं ।

Related Articles

Back to top button