जल निगम कर्मीयों ने किया धरना प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह

खबर गाजीपुर से है जहां जल निगम के कर्मी बुखमरी के कगार पर आंदोलन की राह पर, उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मिको और पेंशनरों की विगत 5 माह से वेतन पेंशन न मिलने एवं जल निगम प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों कर्मचारियों के पेंशनरी देयको का भुगतान लंबे समय से ना करने के कारण उत्तर प्रदेश जल निगम के कार्यरत सभी वर्गीय अभियंताओं एवं कर्मचारियों के प्रांतीय संगठनो ने अपनी 3 सूत्रीय समस्याओं के निदान हेतु जिला मुख्यालय पर धरना करते हुए।

जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया वही सभी संगठनों के संघर्ष समिति बनाकर अपने बकाए वेतन पेंशन एंव सेवा निवृत्त कर्मियों के आंदोलन अनुपालन में धरना प्रदर्शन एवं सभा करते हुए 3 सूत्री मांगों का समस्याओं का निवारण करने की मांग की, सितंबर 2020 से अब तक 5 माह का वेतन पेंशन तत्काल भुगतान किया जाए, 2016 से बकाया सभी पेंशनरी देयको का तत्काल भुगतान किया जाए, भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके मृतक कर्मियों के परिवार के आश्रित समस्या कि वर्ष 2018 से अवैधानिक रुप से अवरुद्ध अनुकंपा नियुक्ति तत्काल प्रारंभ किया जाए।

ये भी पढ़ें-मंदिर परिसर में अधेड़ का शव मिला ,पुलिस और फोरेन्सिव टीम मौके पर

जल निगम प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश शासन से अपने बकाया वेतन एवं पेंशनरी लाभो का भुगतान शीघ्र करते हुए शासन प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल नहीं किया जाता है तो अपने शांतिपूर्ण आंदोलन को और तेज करेंगे तथा जल निगम प्रधान कार्यालय लखनऊ में भी जाकर धरना प्रदर्शन एवं अनशन में भाग लेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जल निगम प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश शासन की होगी।

Related Articles

Back to top button