ट्विटर-फेसबुक में फेक अकाउंट बनाने वालों पर अब कसेगी लगाम..
दिल्ली, ट्विटर-फेसबुक पर फेक न्यूज और भड़काऊ मैसेज का पर लगाम कसने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है.. अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किया है|
अदालत ने उन्हें ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए कहा है जिससे फेक खबरों और मैसेज को रोका जा सके.. कोर्ट ने नोटिस में केंद्र सरकार से कहा है कि इन पाबंदियों को प्रस्तावित सोशल मीडिया रेगुलेशन में भी शामिल किया जाए.. इस तरह के फेक न्यूज देश की एकता और अखंडता के लिए भी खतरा साबित हो सकते हैं|
ये भी पढ़े – राममंदिर निर्माण का कार्य पहुंचा कहां तक और जानें अब तक दान में मिला कितना चंदा.. ?
लाल किले पर हुई हिंसा के बाद अब तक 97% फेक अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है इन फेक अकाउंट के जरिए फेक न्यूज, हैशटैग और भड़काऊ कंटेंट फैलाए जा रहे थे.. केंद्र ने बताया कि ट्विटर को ऐसे 1,435 अकाउंट्स की जानकारी प्राप्त हुई थी|
सदन में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि हमने ट्विटर और दूसरी सोशल मीडिया कंपनियों को देश के नियम-कानून की जानकारी दे दी है,हमने उन्हें साफ कह दिया है कि अगर भारत में बिजनेस करना है तो हमारे नियम-कानून मानने पड़ेंगे|