आबकारी विभाग ने जप्त किया 48 हजार रूपये से अधिक मूल्य का महुआ लाहन

बालाघाट, मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के पायली और परसाटोला गांव के जंगल से आबकारी विभाग की टीम ने 48300 रूपये मूल्य का 690 किलाेग्राम महुआ लाहन जप्त किया है।


सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन और विक्रय के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कल मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पायली और परसाटोला गांव में छापा मारा गया।

ये भी पढ़े – आबकारी विभाग ने छापामार कर जब्त किया इतने किलो महुआ लाहन

छापे के दौरान गांव के पास स्थित जंगल और नहर के पास से 14 बोरियों और 01 प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 690 किलोग्राम महुआ लाहन मिला है। जप्त लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 48 हजार 300 रुपये है। जप्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन को नष्ट कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button