मकान में आग लगने से किसान की जलकर मौत
बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम के ग्राम पंचायत बारेगुड़ा में एक मकान में अचानक आग लग जाने से घर में सो रहे एक किसान की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बारेगुड़ा गांव निवासी किसान गुरला शंकर (38) कल रात अपने घर में अकेला गहरी नींद सोया हुआ था। इसी दौरान देर रात उसके घर में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। आग लगने की इस घटना में किसान शंकर की जलने से मौत हो गयी। वहीं घर में रखा हुआ सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।
ये भी पढ़ें-अरुणाचल में कोरोना के सक्रिय मामले में आयी कमीं , जानिए कैसे
सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना भोपालपटनम तहसीलदार व थाने में दी। शंकर की पत्नी सरिता गुरला अपनी बेटी अनुसूर्या के साथ मिर्ची तोड़ने के लिए तेलंगाना गई हुई थी। घर पर शंकर अकेला ही था। ग्रामीणों की माने तो कल ही शंकर बैंक से कैश लेकर घर आया था। धान बेचने के पैसे भी उसे मिले थे। इसी दौरान देर रात वह हादसे का शिकार हो गया।