केंद्र में ‘सबका साथ सबका विकास’ की सरकार, पूरे देश को हैं भरोसा-अरविंद कुमार शर्मा
भाजपा के अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र में ‘सबका साथ सबका विकास’ की सरकार चल रही है और पूरे देश को इस सरकार पर भरोसा है। सरकार ने किसानों के खातों में सीधे 18 हजार करोड रुपए डालने का निर्णय लिया। किसान जितना भी सरकार से मांगते है, सरकार उन्हें उतना दे रही है। कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण से जो उम्मीद थी वह उसमें देखने को नहीं मिला है। उनका कहना था कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार का विचार होता है और इस अभिभाषण में कहीं भी किसान आंदोलन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
बहुजन समाज पार्टी के हाजी फजलुर रहमान ने कहा कृषि संबंधित तीनों कानून किसान विरोधी है इसलिए सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य -एमएसपी पर कानून बनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को दबाना चाह रही है और किसानों पर हमले तक किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-कासगंज में शराब माफिया ने की सिपाही की हत्या, दारोगा लहूलुहान
बसपा की संगीत सड़ ने कहा कि सरकार किसानों के साथ दुश्मन जैसा व्यहार कर रही है और सड़कों पर कील ठोके जा रही है। सरकार आत्मनिर्भर भारत की बात करती है लेकिन अभिभाषण में इसका उल्लेख कही नही है।
भाजपा के जामयांग नामग्याल ने लद्दाख के केंद्रशासित बनने पर वहां की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि जब से यह क्षेत्र केंद्र शासित प्रदेश हुआ है तबसे अबतक 13 हजार करोड़ वहां के विकास के लिए केंद्र मिले हैे जबकि पहले क्षेत्र के विकास के लिए महज 50- 55 करोड़ रुपये ही मिला करते थे। सरकार ने वहां के विकास के लिए मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खोल दिए हैं तथा विश्वविद्यालय स्थापित किए है।