डकैती डालने आये बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर जो हुआ
यूपी सीतापुर के थाना क्षेत्र कमलापुर के अंतर्गत ग्राम सरौरा खुर्द में डकैती डालने आए बदमाश को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा बदमाश ने ग्रामीण पे किया फायर । आपको बताते चलें करीब 1:00 बजे रात को ग्राम सरौरा खुर्द के राजेंद्र दीक्षित व सुरेंद्र दीक्षित के घर में एक बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आकर छिपा था राजेंद्र दीक्षित के घर के लोग खेत में सिंचाई कर रहे थे मौके की घात लगाए बैठे बदमाश घर में जाकर छिप गया। उस वक्त घर पर सिर्फ महिलाएं थी खेत सींच कर वापस आए सुरेंद्र दीक्षित जब फावड़ा रखने के लिए कोठरी में घुसे तभी बदमाश को देखा ।
ये भी पढ़ें-जीप और सवारी वाहन की भिडंत में कई लोगों मौत, 11 अन्य घायल
तभी बदमाश ने सुरेंद्र दीक्षित पर फायर किया गोली चलाने की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग दौड़े सामने आए नरेंद्र दीक्षित पर भी एक राउंड फायर किया दोनों परिजन बाल बाल बच गए बदमाश घर से बाहर गोली चलाते हुए भागा ग्रामीणों ने दौड़ा पकड़ने की कोशिश की गांव के बाहर खेतों में लगे कटीले तारों वजह से बदमाश भाग नहीं सका गांव वाले उसे पकड़ लिए सूचना पर पहुंची थाना कमलापुर प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का व्यक्ति है पूर्व से 11 मुकदमे थाने में दर्ज हैं और इस अभियुक्त ने अपहरण चोरी डकैती मर्डर आ दी को कई अंजाम दे चुका है यहां तक जानकारी मिली है कि अभियुक्त के खिलाफ महमूदाबाद कोतवाली में भी मुकदमा पंजीकृत है अभियुक्त मानसिंह निवासी चपरा का रहने वाला है ग्रामीणों के पीछा करने पर अभियुक्त भागने की कोशिश की जिसमें कटीले तारों में जाकर फस गया और उसकेसर पर चोट आ गई जिससे जिला हॉस्पिटल को रिफर कर दिया गया है।