पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा-कोरोना संकट से पर्यटन को बड़ा नुकसान
नई दिल्ली, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि कोरोना महामारी के कारण पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है ।पटेल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पर्यटन को लेकर महाराष्ट्र और केरल की स्थिति ठीक नहीं है । इसके बावजूद पर्यटन से संबंधित सभी पक्ष सरकार के साथ खड़े हैं ।
ये भी पढ़ें-नौगांव में एक गुटखा फैक्ट्री के पांच ठिकानों पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि श्रीनगर में इस वर्ष जनवरी में 3792 पर्यटक आये जबकि पिछले साल यह संख्या 19042 थी ।
ऊर्जा राज्य मंत्री राज कुमार सिंह ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि गुजरात को रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए 293 करोड़ रुपये दिये गये हैं और इससे 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इसी तरह से झारखंड को इस योजना के लिए पहले चरण में 12.71 करोड़ रुपये तथा दूसरे चरण के लिए 2.30 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं ।उन्होंने सौर ऊर्जा पर झारखंड की नीति की सराहना की ।