1 मार्च से उत्तरप्रदेश में खोल दिये जाएंगे सभी स्कूल, राज्य सरकार का ऐलान
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लंबे समय से स्कूल-कॉलेज बंद रहे। लेकिन अब ने सिरे से इसे अलग-अलग राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों में खोला जा रहा है। इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि राज्य में स्कूल फिर से खोले जाएं। इस बाबत शिक्षा विभाग ने घोषणा करते हुए कहा कि 1 मार्च से प्रदेश के सभी स्कूल खोल दिये जाएंगे।
बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने अपने एक बयान में कहा है कि 1 मार्च से क्लास 1 से क्लास 5 तक के स्कूल को खोलने के आदेश दिये गए है। जबकि 10 फरवरी से क्लास 6 से 8 वीं तक के स्कूल खोल दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार के सभी गाइडलाइ का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी छात्रों को सामाजिक दूरी,मास्क पहनना और साफ-सफाई का विशेष ध्यान होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के बीच निश्चित रुप से कोरोना का खतरा कम हुआ है लेकिन अभी-भी सतर्कता बरतनी चाहिये।