उत्तर प्रदेश में जमाखोरी को लेकर CM योगी आदित्यनाथ हुए सख्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस संक्रमण काल के बेहद संकट के समय में जमाखोरी करने वालों पर बेहद सख्त हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जमाखोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई का निदेश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को अपने जिले में आवश्यक खाद्य सामग्री के दाम को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दाम पर नजर रखी जाए।
यह सुनिश्चित किया जाए कि हर जगह पर जनता के दैनिक उपयोग से जुड़ी आवश्यक खाद्य सामग्री की जमाखोरी अथवा मुनाफाखोरी न होने पाए। उन्होंने इसमें संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
पिछले कुछ महीनों में जरूरी खाद्य सामग्री के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई और आम जनता को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को जरूरी सामानों के दामों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है और साथ ही यह भी कहा है की बढ़े हुए दामों को नियंत्रित करने के लिए सभी जिलाधिकारी प्रभावी कदम उठाएं।