जानिए किस वजह से ऑस्कर पाएगी विद्या बालन की फिल्म “नटखट”

मुंबई, विद्या बालन स्‍टारर फिल्‍म ‘नटखट’ ऑस्‍कर की रेस में पहुंच गई है। इस फिल्‍म को भारत के साथ-साथ इंटरनैशनल ऑडियंस ने भी काफी पसंद किया। यह फिल्‍म पिछले साल यूट्यूब पर रिलीज की गई थी जब कोरोना वायरस महामारी के कारण सिनेमाघर बंद थे।

‘नटखट’ को ऑस्कर 2021 में बेस्‍ट शॉर्ट फिल्‍म कैटिगरी की रेस में शामिल किया गया है। अब इस खबर के सामने आने के बाद से विद्या बालन और फिल्‍म की टीम खुशी से फूले नहीं समा रही है।

ऐक्‍ट्रेस ने फिल्म की एक छोटी सी क्लिप शेयर की जो ‘नटखट’ की कहानी बयां कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि विद्या अपने बच्चे के सिर की मालिश कर रही हैं और उसके साथ बातचीत कर रही हैं।

मासूमियत के साथ शुरू हुई बातचीत जल्द ही एक अजीब और चिंताजनक विषय बन जाती है। बच्चा कहता है कि लड़की को सबक सिखाने के लिए जंगल में छोड़कर चले आना चाहिए। यह बात सुनकर विद्या चिंता में आ जाती हैं और सोच में पड़ जाती हैं।

इससे पहले विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्‍म का एक पोस्टर शेयर किया था। इसके साथ उन्‍होंने लिखा था, ‘यह देखकर बहुत ज्यादा रोमांचित हूं कि नटखट ऑस्कर 2021 की रेस में शामिल हो गई है।’


इस शार्ट फिल्म में लैंगिक समानता के नाजुक विषय को दर्शकों के बीच पेश किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर शान व्यास हैं और इसके प्रड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं। फिल्म 2 जून 2020 को ऑनलाइन रिलीज की गई थी।

Related Articles

Back to top button