….तो कब गिरफ्तार होगा दीप सिद्धू, 10 दिन, 14 घंटे बाद भी पुलिस की पहुँच से है बाहर

नई दिल्ली
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के बाद से मामले में मुख्य आरोपी एक्टर दीप सिद्धू घटना के 10 दिन, 14 घंटे और तीन वीडियो के बाद भी अभी तक फरार है। दिल्ली पुलिस लुकआउट नोटिस से लेकर इनाम घोषित करने जैसे तमाम प्रयासों के बावजूद अभी भी खाली हाथ नजर आ रही है। दीप सिद्धू के परिवार वाले और दोस्त भी उसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं|

संसद से लेकर किसान आंदोलन के धरना स्थल से दीप सिद्धू को गिरफ्तार करने की मांग हो रही है। राज्यसभा में शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने दीप सिद्धू की अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाए। राउत ने पूछा कि यह दीप सिद्धू कौन है और अभी तक इसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है।

पुलिस की गिरफ्त से बाहर दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। सिद्धू सोशल मीडिया पर पहला वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया था। दीप सिद्धू ने अपने वीडियो में कहा था कि मैंने पंजाब और यहां के लोगों की आवाज उठाई लेकिन मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है। इसके बाद सिद्धू 2 फरवरी को भी वीडियो जारी किया। दीप सिद्धू ने 3 तारीख को जारी वीडियो में कहा कि हम झूठ के आधार पर लड़ाई नहीं लड़ सकते, सच को स्वीकार करना शुरू कर दो ।


सिद्धू की लोकेशन भी बार-बार बदल रही है। कभी हरियाणा तो कभी पंजाब में उसकी लोकेशन की जानकारी मिल रही है। एक वीडियो में उसने खुद को बिहार में होने का दावा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसे पकड़ने के लिए पुलिस का एक दल बिहार भी रवाना हो गया है|

 

ये भी पढ़े- निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानिए क्या

पुलिस ने दीप सिद्धू की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। 26 जनवरी की हिंसा के ठीक अगले दिन दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर भड़काऊ भाषण देने और उपद्रव फैलाने के लिए FIR दर्ज की थी। पुलिस ने दीप सिद्धू के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।

Related Articles

Back to top button