किसान आंदोलन: Rihanna के ट्वीट पर लता मंगेशकर के तीखे बोल, कहा- हम खुद…
केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पिछले 2 महीनों से किसान आंदोलन (farmers protest) कर रहे हैं लेकिन अभी तर इसका हल नहीं निकल पाया। ऐसे में अब यह मुद्दा सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहा है, अब ये अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जा चुका है। सोशल मीडिया (social media) पर बाहरी लोग भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वहीं जबसे अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (rihanna) ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मोदी सरकार पर जो बयानबाजी की है, तभी से यह मुद्दा खूब गरमाया हुआ नजर आ रहा है।
Rihanna के ट्वीट पर लता मंगेशवर के तीखे बोल
रिहाना के बाद मिया खलिफा (mia khalifa), ग्रेटा थनबर्ग ने भी टिप्पणी की है। जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने कड़ी शब्दों में यह ऐलान किया है हमारा देश किसी भी हालात में बाहरी लोगों को अपना प्रपोगेंडा चलाने देगा। किसान हमारे देश का एक अहम हिस्सा है। उनकी परेशानियों का हल निकालने की कोशिश की जा रही है।
वहीं विदेशियों द्वारा किए जा रहे बयानबाजी को लेकर लता मंगेशवर ने ट्वीट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। लता ने लिखा है कि हमारा देश महान है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं। एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते मुझे पूरा भरोसा है कि कोई भी मुद्दा या समस्याएं, जिसका एक देश के तौर पर हम सामना कर रहे हैं, उसे अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमसौहार्द्रपूर्वक सुलझाने में सक्षम हैं। जय हिंद।’