जौनपुर में जल संरक्षण के लिए बनाए गए नौ चेक डैम और सात तालाब
जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जल संरक्षण के लिये नौ चेक डैम और सात तालाब बनाये
गये हैं । जौनपुर के लघु सिंचाई उपखंड के सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह ने आज कहा कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा वर्ष 2019 –20 में जिले भर में 9 चेक डैम व सात तालाब खोदे गए , जिनका निर्माण पूरा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकार्पण किया ।
उन्होंने कहा कि इन चेकडैमों से जहां 100. 12 हेक्टेयर मीटर वार्षिक जल का संरक्षण होगा वही तालाबों से 12 .747 हेक्टेयर मीटर जल संरक्षित होगा । उन्होंने कहा कि तालाबों की खुदाई में जहां तीन करोड़ तिरालिस लाख 19 हजार खर्च हुआ है, वही चेकडैमो के निर्माण में 2 करोड़ 81 लाख 13 हजार रुपए लगे हैं , इससे जहां गांव का जल स्तर ऊंचा होगा , वहीं सिंचाई की समस्या का भी समाधान होगा ।
सिंह ने कहा कि जिला योजना के बजट से पौनी में 34.31 लाख, देवाकलपुर में 35.60 लाख, भौसिगपुर में 37.03 लाख, मनवल में 20.60 लाख, नरौली तृतीय में 21.82 लाख, पोखरा में 38.84 लाख, भोगीपुर कठार 27.77 लाख, समोपुर में 32.63 लाख व केशवपुर में 32.53 लाख रुपये से चेकडैम का निर्माण कराया गया ।
उन्होंने कहा कि सात गांवों में तालाब का निर्माण कराया गया है। इसमें छतौनी बस्ती में 28.97 लाख, देवराई द्वितीय में 71.30 लाख, अजोरपुर द्वितीय में 66.84 लाख, मस्तवानी पोखरी में 20.04 लाख, भदेवरा ताल द्वितीय में 56.92 लाख, धानापुर ताल प्रथम में 65.92 लाख, धानापुर ताल द्वितीय में 34 लाख रुपये से तालाब का निर्माण कराया गया है।