उर्वरक के अमानक पाए जाने पर विक्रय पर लगी रोक
दतिया, मध्यप्रदेश के दतिया जिले में दो कंपनियों के उर्वरक प्रयोगशाला में जांच के दौरान अमानक पाए जाने के बाद उसके विक्रय पर रोक लगा दी गई है।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लू फास्फेट लिमिटेड उदयपुर कंपनी का एसएसपी उर्वरक और ईफको सदन साकेत न्यू देहली कंपनी का मै. आईएफएफ डीसी के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।
ये भी पढ़े – चीन के वुहान स्थित वायरोलॉजी रिसर्च सेन्टर का दौरा करेगी WHO की टीम
प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट में दोनों उर्वरक के लाट अमानक पाए गए हैं। इन अमानक उर्वरकों के जिले में मौजूद लाट के क्रय, विक्रय, भण्ड़ारण, स्थानांतरण और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।