सैन्य प्रशासन ने म्यांमार के रखाइन में बहाल की इंटरनेट सेवा
नाएप्यीडॉ , म्यांमार में नए सैन्य प्रशासन ने रखाइन तथा चीन प्रांत में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है।
ये दोनों प्रांत जून 2019 से इंटरनेट सेवा से वंचित थे। म्यांमार टाइम्स ने टेलीनॉर म्यांमार प्रदाता के हवाले से यह जानकारी दी है। रखाइन तथा चीन में स्थानीय विद्रोहियों द्वारा कथित तौर पर विध्वंसक ऑनलाइन गतिविधियों के कारण इंटरनेट सेवा निलंबित थी।
ये भी पढ़े- चीन के वुहान स्थित वायरोलॉजी रिसर्च सेन्टर का दौरा करेगी WHO की टीम
गत वर्ष अगस्त में इन दोनों प्रांतों में आंशिक तौर पर इंटरनेट सेवा शुरू की गयी थी, लेकिन आठ शहरों में फिर से यह सेवा स्थगित कर दी गयी थी, जिसके कारण करीब 15 लाख लोग प्रभावित हो रहे थे।
म्यांमार पोस्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार विभाग ने सभी संचालकों को सभी आठ शहरों में इंटरनेट सेवा बहाल करने का आदेश दिया है। इन शहरों में बुटहाइडुंग, राथेडुंग, मायाबोन, पलेतवा, पोन्नग्युन, मयौक-यू, क्युकटाव और मिनबाया शामिल हैं।