जनभागीदारी से स्वास्थ्य सेवाओं होंगी और बेहतर-आशीष सक्सेना

ग्वालियर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने कहा है कि जनभागीदारी से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और जन उपयोगी बनाया जा सकता है। सामाजिक संगठन और समाज हित में कार्य करने वाले व्यक्ति इसके लिये आगे आएँ।

सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प के उद्देश्य से शुरू किए गए “एक सामाजिक पहल अभियान” की रूपरेखा को लेकर जीआर मेडीकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कल आयोजित हुई बैठक में संभागायुक्त सक्सेना ने कहा कि समाज की भागीदारी से अस्पतालों को साफ-सुथरा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये सामाजिक पहल नाम से इस वृहद अभियान की शुरूआत की जा रही है।

ये भी पढ़ें-हिरासत में लिए गए पत्रकारों को रिहा करे रूस : सीपीजे

इसमें सामाजिक संगठन प्रत्येक सोमवार को अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिये पहुँचेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करेंगे। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को इस अभियान में सहयोग करने के अपना पंजीयन कराने को कहा है।

उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों के सहयोग से अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, बाग-बगीचों का रख-रखाव, कोविड गाइडलाइन का पालन, प्रकाश व्यवस्था, संकेतकों का सही स्थानों पर प्रदर्शन, पेयजल एवं शौचालयों की उचित व्यवस्था, मरीजों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा दिलाना, बायोमेडीकल कचरे का उचित प्रबंधन, चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ की समय पर उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, लाभान्वितों को समय-सीमा में भुगतान इत्यादि के काम कराए जायेंगे। अस्पतालों की कायाकल्प के लिये शासन से प्राप्त बजट, रेडक्रॉस, रोगी कल्याण मद, विभिन्न विभागों से प्राप्त धनराशि, स्वयंसेवी संस्थाओं व जनभागीदारी, आयुष्मान योजना की प्रतिपूर्ति इत्यादि संसाधनों से धनराशि जुटाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button