जानिए राम के देश से क्यों बेहतर है रावण का देश
नई दिल्ली, कल देश का 2021-22 का बजट पेश हो गया,इस बजट में कई सारे वादे दावे किए गए, कोई खुश हुआ तो कोई नाराज कहीं हंगामा हुआ तो कहीं सराहना दी गई, भारतीय जनता पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्वीट कर दिया, और यह ट्वीट भी हमेशा की तरह हंगामेदार बन गया , इतना तेजी से आग पकड़ लिया कि जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतें, फिलहाल उन्होंने ट्वीट भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर ही किया था| ये भी पढ़े – बीजेपी के इस विधायक ने कहा किसानों को मारेंगे जूते, गृह मंत्री से मांगी इजाजत
सुब्रमण्यम स्वामी ने 2 फरवरी को सुबह 10:11 पर एक ट्वीट किया, सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि राम के इंडिया में पेट्रोल का दाम 93 है वहीं सीता के नेपाल में 53 मगर रावण की लंका में तो पेट्रोल का दाम 51 है, स्क्विड पर बीजेपी की तरफ से तो कोई बोलने को तैयार नहीं हुआ मगर विपक्षी पार्टियों ने कह दिया कि सुब्रमण्यम स्वामी ने जो कहा अच्छा कहा, फिलहाल जनता की प्रतिक्रिया तो कोई सुनता ही नहीं, फ़िलहाल यह बात जनता तो काफी दिनों से कह रही है