हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही साढ़े दस बजे तक स्थगित

दिल्ली, राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने किसानों के आंदोलन को लेकर जोरदार हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।

विपक्षी दलों के सदस्याें ने शून्यकाल और प्रश्नकाल के दौरान किसानों के आंदोलन के मुद्दे को उठाया और इस पर कार्य स्थगन प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की।

सभापति एम वेंकैया नायडू के अनुमति नहीं देने पर विपक्षी दल के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। इसके बाद प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी दल के सदस्य सदन में आ गए और हंगामा करने लगे। श्री नायडू ने कहा कि सदस्य इस मामले पर सदन से वाकआउट कर गए थे और उन्हें प्रश्नकाल के दौरान सदन को अव्यवस्थित नहीं करना चाहिए। उन्होंने सदस्यों से सहयोग करने का अनुरोध किया और कहा कि वह बुधवार को सदन में इस मुद्दे को उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े- मोदी के नए संसद भवन का शिलान्यास पर सुब्रमण्यन स्वामी ने मजाक उड़ाने वाला कार्टून किया शेयर

सदस्यों के हंगामा जारी रहने पर श्री नायडू ने सदन की कार्यवाही साढ़े दस बजे तक स्थगित कर दी। इसी दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी सदस्यों से किसान आंदोलन पर अपनी बातें कल रखने की अपील की।

इससे पहले शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दू शेखर राय, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष मनोज झा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम तथा कई सदस्यों ने इस मामले को उठाया था।

Related Articles

Back to top button