समर्थन मूल्य पर 100 क्विंटल से अधिक धान बेचने वाले किसानों का होगा सत्यापन
दतिया, मध्यप्रदेश के दतिया जिले में खरीफ सीजन 2019-20 में समर्थन मूल्य पर 100 क्विंटल से अधिक धान बेचने वाले 719 किसानों की फसल का सत्यापन कराया जायेगा और अनियमित्ता पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलेक्टर संजय कुमार ने बताया है कि खरीफ सीजन 2019-20 के दौरान जिले के 719 किसानों ने 100 क्विंटल से अधिक धान की बिक्री उपार्जन केन्द्रों पर की है।
ये भी पढ़े – हरदा जिले के जंगल में मृत तेंदुआ का शव बरामद, इस वजह से हुयी मौत
अब इन किसानों की पहचान कर उनके द्वारा बोयी गई धान की फसल का सत्यापन तहसीलदारों द्वारा पटवारियों के माध्यम से कराया जायेगा। सत्यापन के दौरान अनियमित्तायें पाये जाने धान विक्रय करने वाले किसानों और पंजीयनकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।