पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानिए क्या है अंतिम तारीख
भोपाल, मध्यप्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़कर 6 फरवरी कर दिया है।
पीईबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस भर्ती के लिए पहले आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर अब 6 फरवरी कर दिया गया है। पात्र अभ्यर्थी 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि भरे गए आवेदन पत्रों में 9 फरवरी तक संशोधन किया जा सकेगा।
ये भी पढ़े – किसानों का भला सोचती है मध्य प्रदेश सरकार – इंदर सिंह परमार
पुलिस भर्ती में लोगों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक प्रवीणता परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा 6 मार्च को दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा के केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट में बनाए गए हैं।