मथुरा में बदले मार्ग से पहुंची पंजाब मेल

मथुरा, रेलगाड़ी में अधिक किसानों की उपस्थिति की आशंका पर नियमित रूप से नई दिल्ली स्टेशन से होकर मथुरा आने वाली पंजाब मेल गाड़ी को सोमवार को रेवाड़ी अलवर मार्ग से यहां लाया गया।


रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक सी वी प्रसाद ने बताया कि पंजाब मेल में अधिक किसानों की उपस्थिति का मेसेज उनके कार्यालय में मिला था जिसके आधार पर मथुरा जंकशन में गाड़ी के आने पर उसे चेक किया गया मगर कोई किसान नही मिला। संभवतः रेलगाड़ी के बदले रूट के कारण किसान रेवाड़ी या अन्य स्टेशन में उतर गए।

ये भी पढ़े- Budget 2021: बजट में भारतीय रेलवे के लिए बड़ा ऐलान, जानिए क्या है


उधर डीआरएम आगरा मंडल कार्यालय के डीसीएम /पीआरओ एस के श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली मथुरा मार्ग की ओएचई में बड़ी खराबी आने के कारण गाड़ी को दूसरे मार्ग से लाया गया था। एरिया मैनेजर मथुरा जंकशन के अनुसार पंजाब मेल मथुरा जंकशन स्टेशन पर साढ़े 12 बजे पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button