ब्राजील में कोरोना महामारी ने सवा दो लाख से ज्यादा लोगों को सुलाया मौत की नींद
ब्राजीलिया : ब्राजील में कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण से एक दिन में 595 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढकर सवा दो लाख से पार हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में काेरोना के संक्रमण से अभी तक 2,25,009 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के संक्रमण के 24,591 नये मामले सामने आये हैं जिसे मिलाकर संक्रमितों की संख्या 92.29 लाख हो चुकी है।
देश में अब तक करीब 80 लाख इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं।